जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फरहान से की पहलगाम हमले पर चर्चा
25-Apr-2025 11:49 PM 7039
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (संवाददाता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और इसके तार पाकिस्तान से जुड़े होने को लेकर बातचीत की। डॉ. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके तार सीमा पार से जुड़े होने पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक मारा गया था।भारत ने अगले ही दिन इस जघन्य आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी तत्वों की भूमिका को देखते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि पर रोक लगाने, अटारी वाघा एकीकृत सीमा जांच चौकी बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर रोक लगाने और उच्चायोगों में सैन्य सलाहकारों को हटाने का फैसला लिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^