जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने लाँच की 4 ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक बसें
19-Jan-2025 07:26 PM 8928
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (संवाददाता) ई-मोबिलिटी और ईवी इकोसिस्टम सॉल्यूशंस कंपनी जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025में 4 नयी इलेक्ट्रिक बसों को लाँच करने की घोषणा की है। इन बसों में 4 नए इलेक्ट्रिक लग्ज़री कोच ‘गैलेक्सी’ इंटरसिटी बस ‘एक्सप्रेस’, अपनी तरह की पहली लो फ्लोर इलेक्ट्रिक मेडिकल मोबाइल यूनिट ‘ई-मेडीलाइफ’ तथा भारत में पहली बार पेश 9 मीटर लंबाई वाली इलेक्ट्रिक टार्मैक कोच ‘ई-स्काइलाइफ’ शामिल हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल शाम इन बसों को लॉन्च किया। इस मौके पर रेबीएम ग्रुप के अध्यक्ष एस के आर्या, तथा उपाध्यक्ष निशांत आर्या भी उपस्थित थे। जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स वैश्विक स्तर पर सक्रिय, 3.0 अरब डॉलर मूल्य के जेबीएम ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी जेबीएम ऑटो का हिस्सा है। इस वर्ष भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की इलेक्ट्रिक बसों का लॉन्च जेबीएम की नेट ज़ीरो 2040 प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस मौके पर श्री निशांत आर्या ने कहा “ जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में हमारा मानना है कि ग्रीन मोबिलिटी का भविष्य ऐसे वाहनों को तैयार करने पर टिका है जिनमें इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और यूज़र-केंद्रित डिजाइन का समावेश किया गया हो। हमारे इलैक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस न सिर्फ कार्बन फुटप्रिंट घटाते हैं – बल्कि ये परिवहन साधनों को अधिक स्मार्ट, सुरक्षित और सुगम बनाते हुए लोगों एवं समुदायों के जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर बनाते हैं। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक बसों के अपने नवीनतम बेड़े के तहत्, हम ऐसे वाहनों को पेश करते हुए उत्साहित हैं जो अलग-अलग प्रकार की मोबिलटी संबंधी जरूरतों को पूरा करते हैं, इनमें लग्ज़री इंटर-सिटी ट्रैवल से लेकर आपके द्वार तक स्वास्थ्य सेवाओं को लाने वाली तथा पर्यावरण अनुकूल परिवहन सेवाएं शामिल हैं। इन नवाचारों ने सार्वजिनक परिवहन के तौर पर अधिक स्वच्छ तथा अधिक कनेक्टेड भविष्य को संवारने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है। इस साल हमने पब्लिक मोबिलटी के क्षेत्र में एक दशक लंबे सफर को सफलतापूर्वक पूरा किया है। हम अगले 3 से 4 वर्षों में 3 अरब ई-किलोमीटर का सफर तय करने और 20 अरब यात्रियों के लिए सुगम परिवहन साधनों को मुहैया कराते हुए सुरक्षित, भरोसेमंद और यादगार अनुभवों को पेश करने का इरादा रखते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^