जी-20 के सदस्यों ने की सभी आतंकवादी कृत्यों की कड़ी निंदा
09-Sep-2023 11:15 PM 4091
नयी दिल्ली 09 सितंबर (संवाददाता) भारत की अध्यक्षता में जी-20 समूह ने शनिवार को महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और कमजोर लक्ष्यों के खिलाफ सभी आतंकवादी कृत्यों की कड़ी निंदा की। समूह ने कहा,“आतंकवाद के सभी कृत्य आपराधिक और अनुचित हैं। चाहे उनकी प्रेरणा कुछ भी हो, कहीं भी, जब भी और किसी ने भी किया हो।” नयी दिल्ली में मौजूद जी-20 के नेताओं की घोषणा के अनुसार, आतंकवाद विरोधी उपाय, आतंकवाद के पीड़ितों के लिए समर्थन और मानवाधिकारों की सुरक्षा परस्पर विरोधी लक्ष्य नहीं हैं बल्कि पूरक एवं पारस्परिक रूप से मजबूत हैं। घोषणा के अनुसार अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर एक समग्र दृष्टिकोण आतंकवाद का प्रभावी ढंग से मुकाबला कर सकता है। आतंकवादी समूहों को सुरक्षित आश्रय, संचालन, आवाजाही और भर्ती की स्वतंत्रता के साथ-साथ वित्तीय, भौतिक या राजनीतिक समर्थन से वंचित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की प्रभावशीलता बढ़ाने के प्रयासों को मजबूत किया जाना चाहिए। घोषणा में कहा गया, “हम आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करते हैं, जिसमें ज़ेनोफोबिया, नस्लवाद तथा असहिष्णुता के अन्य रूपों के आधार पर या धर्म या विश्वास के नाम पर आतंकवाद शामिल है। साथ ही, शांति के लिए सभी धर्मों की प्रतिबद्धता को मान्यता देते हैं।” इसमें कहा गया,“आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है।” घोषणापत्र में जी-20 नेताओं ने छोटे हथियारों और हल्के हथियारों की अवैध तस्करी तथा विचलन के बारे में चिंता व्यक्त की गयी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से निपटने के लिए राज्यों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग महत्वपूर्ण है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^