जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेगा रूस
18-Jul-2022 06:06 PM 7453
मास्को 18 जुलाई (वार्ता/स्पूतनिक) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को कहा कि उनका देश जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेगा हालांकि द्विपक्षीय बैठकों पर अभी तक सहमति नहीं बन पायी है। श्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, “वास्तव में, आप जानते हैं कि जी-20 के संबंध में हमने शिखर सम्मेलन की तैयारियों में भाग लेना जारी रखा है। हम सामान्य रूप से जी-20 प्रारूपों में भाग लेते हैं।” उन्होंने कहा,“हमारे पास शिखर सम्मेलन का निमंत्रण है। किसी भी मामले में, भागीदारी होगी लेकिन द्विपक्षीय बैठकों का कार्यक्रम अभी तक तैयार नहीं हुआ है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^