कोलकाता, 10 फरवरी (संवाददाता) पश्चिम बंगाल में लोकप्रिय मनोरंजन चैनल ‘जी बांग्ला’ अपने दर्शकों के लिए बहुत जल्द सबसे बड़ा डांस रियलिटी शो पेश करने वाला है। जी बांग्ला चैनल 11 फरवरी को डांस रियलिटी शो लॉन्च करेगा और दर्शक प्रतिभाशाली नृत्य कलाकारों के साथ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, अंकुश हाजरा, मौनी रॉय, सुभाश्री गांगुली और सरबंती चटर्जी को स्क्रीन पर देखेंगे। ‘डांस बांग्ला डांस’ सबसे बड़ा डांस रियलिटी शो है। पूरे बंगाल में 11 फरवरी को रात नौ बजकर 30 मिनट पर 'बंगाली वे' में इसका का स्वागत किया जाएगा।यह डांस शो फेसबुक पर लाइव होगा और ज़ी बंगला सोशल मीडिया पेजों को भी टैग करेंगे। दर्शकों को इस शो के आगाज का बेसब्री से इंतजार है।...////...