जीई एयरोस्पेस 240 करोड़ में पुणे संयंत्र का करेगी विस्तार
04-Apr-2024 06:57 PM 5349
नयी दिल्ली, 04 अप्रैल,(संवाददाता) जीई एयरोस्पेस ने पुणे में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का विस्तार करने और उसे अपग्रेड करने के लिए 240 करोड़ (3 करोड़ डॉलर) से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस निवेश से फैक्‍ट्री को नई परियोजनायें एवं उत्‍पादन प्रक्रियाओं को जोड़ने में मदद मिलेगी। इसके लिए नई मशीनों, उपकरणों और स्पेशलाइज्ड टूल्स को खरीदा जाएगा और साथ ही मौजूदा उत्‍पादों की क्षमता भी बढ़ाई जा सकेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^