03-Mar-2024 07:32 PM
6129
नयी दिल्ली, 03 मार्च (संवाददाता) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में प्रवर्तन तंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व विभाग सभी राज्य और केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संरचनाओं के प्रवर्तन प्रमुखों का एक राष्ट्रीय सम्मेलन कल राजधानी नई दिल्ली में आयोजित कर रहा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस एक दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। सम्मेलन में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी शामिल होंगे।
सम्मेलन में जीएसटी चोरी का सामना, नकली चालान का सामना करना, सर्वोत्तम अभ्यासों को साझा करना, तालमेल को बढ़ावा देना, प्रौद्योगिकी और डेटा का लाभ उठाना, व्यवसाय करने में आसानी का संतुलन करना आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
जीएसटी द्वारा अनुकरणीय सहकारी संघवाद को स्वीकार करते हुए, यह सम्मेलन केंद्र और राज्य जीएसटी प्रवर्तन अधिकारियों दोनों के लिए सर्वोत्तम अभ्यासों को साझा करने, आपसी सीखने की प्रवृति का प्रोत्साहन करने और सामूहिक रूप से जीएसटी प्रशासन को सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।...////...