30-Aug-2023 11:05 PM
2400
सलालाह (ओमान), 30 अगस्त (संवाददाता) भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को पुरुष एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में ओमान पर 12-2 से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 4-5 से हार गई।
पाकिस्तान के खिलाफ दिन के दूसरे मैच में भारत के लिये मनिंदर सिंह (17वां, 29वां मिनट), गुरजोत सिंह (12वां मिनट) और मोहम्मद राहील (21वां मिनट) ने गोल किये, लेकिन पाकिस्तान ने एहतिशाम असलम (दूसरा, तीसरा मिनट), ज़िकरिया हयात (पांचवां मिनट), अब्दुल रहमान (13वां मिनट) और अब्दुल राणा (26वां मिनट) के गोलों से जीत दर्ज कर ली।...////...