जेके टेक और इन्वेनियम की साझेदारी
15-Apr-2025 08:17 PM 3441
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (संवाददाता) डेटा सेवा प्रदान करने वाली कंपनी जेके टेक ने प्राइवेट मार्केट असेट्स के प्रमुख डेटा इंटीग्रिटी प्लेटफ़ॉर्म इन्वेनियम के साथ मिलकर वैकल्पिक निवेश के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने के लिए आज साझेदारी की। जेके टेक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) समीर नागपाल और इन्वेनियम के अध्यक्ष एवं सीईओ पैट्रिक ओ'मैरा ने यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि इस साझेदारी के तहत, ब्लॉकचेन और एआई का लाभ उठाकर वैकल्पिक निवेश के लिए इन्वेनियम का नेक्स्ट जेनरेशन प्लेटफ़ॉर्म विकसित किया जाएगा ताकि दुनिया के प्राइवेट मार्केट का स्वरूप बदला जा सके। इसका उद्देश्य डेटा को अधिक पारदर्शी बनाना, ट्रांजैक्शन को व्यवस्थित करना और दुनिया भर के निवेशकों के लिए इसे अधिक मूल्यवान बनाना है। इस दिशा में दोनों कंपनियों की सम्मिलित प्रगति में जेके टेक के आईपी का इंटीग्रेशन भी शामिल है, जो स्ट्रक्चर्ड डेटा के क्षेत्र में इन्वेनियम की क्षमताओं को बेहतर बनाता है। साथ ही, इसमें प्राइवेट मार्केट के डेटा को संभालने में इन्वेनियम की काबिलियत और जेके टेक की एडवांस्ड इंजीनियरिंग क्षमताओं का लगातार उपयोग भी शामिल है। इस साझेदारी का उद्देश्य कामकाजी क्षमता को बेहतर बनाने के साथ-साथ प्राइवेट मार्केट में निवेश पर भरोसे की एक नई मिसाल कायम करना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^