05-May-2022 09:02 PM
4437
मुंबई 05 मई (AGENCY) महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गुरुवार को मुंबई और पड़ोसी नवी मुंबई की दो अलग-अलग जेलों से रिहा कर दिया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा को लेकर हुए बवाल के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
दोनों को बुधवार को ही जमानत मिल गयी थी, लेकिन जरूरी दस्तावेज समय पर उस जेल तक नहीं पहुंच सका, जिसके कारण दोनों को जेल में ही रात गुजारनी पड़ी।
महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा को दोपहर में दक्षिण मुंबई की भायखला महिला जेल से रिहा कर दिया गया, जबकि नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद उनके पति रवि राणा को शाम को रिहा कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार जेल से छूटने के बाद श्रीमती नवनीत को बीमारी के इलाज के लिए उपनगरीय बांद्रा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है।
खार पुलिस ने राणा दंपति को 23 अप्रैल को भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (ए) (देशद्रोह) और 153 (ए) (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत गिरफ्तार किया था।
सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने बुधवार को उन्हें जमानत देते हुए कई शर्तें रखीं, जिसमें यह भी शामिल है कि वे संबंधित मुद्दे पर मीडिया से बात नहीं करेंगे और उनके खिलाफ उपलब्ध सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करेंगे।...////...