जेम्स विन्स की बदौलत किंग्स ने ग्लेडिएटर्स को हराया
19-Apr-2025 07:52 PM 8560
कराची, 19 अप्रैल (संवाददाता) जेम्स विन्स की 47 गेंदों पर खेली गई 70 रनों की पारी की बदौलत कराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लेडिएटर्स पर 56 रनों की शानदार जीत दर्ज की। विन्स ने प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में 101 रन बनाए और किंग्स के 175-7 के स्कोर की नींव रखी। डेविड वार्नर के 31 रन पर स्क्वायर लेग पर कैच आउट होने के बाद छठे ओवर में वे 60-1 के स्कोर पर आए और शुक्रवार को पारी की आखिरी गेंद पर कैच आउट होने के बाद ही आउट हुए। 34 वर्षीय विन्स ने चार चौके और एक छक्का लगाया, हालांकि अगर गेंदबाज सऊद शकील ने डीप से थ्रो नहीं किया होता तो वे 10 रन पर रन आउट हो जाते।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^