14-Sep-2024 08:17 PM
6275
झांसी 14 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख 26 हजार 984 मामलों का निस्तारण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सह अपर जिला जज शरद कुमार चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहनों से संबंधित ई-चालान, आपराधिक शमनीय वाद, बैंक वसूली, भूमि अधिग्रहण, पारिवारिक और वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, विद्युत अधिनियम, स्टाम्प अधिनियम, श्रम अधिनियम, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, उपभोक्ता फोरम के वाद, स्थायी लोक अदालत में लंबित वाद, नगर पालिका टैक्स वसूली, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम के अधीन बांट माप, आयकर, वाणिज्य कर, जलकर, वन अधिनियम, सेवा संबंधी वाद, चेक बाउन्स के मामलें आदि के अन्तर्गत लंबित एक लाख 26 हजार 984 मामलों का आज निस्तारण किया गया।...////...