झांसी में धूमधाम से मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव:डॉ़ शरद द्विवेदी
11-Dec-2021 10:30 PM 8861
झांसी 11 दिसंबर (AGENCY) उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव आयोजन समिति महानगर में पिछले 19 नवम्बर से महानगर के विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है और अब इसी क्रम में 14 दिसंबर को लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में हजारों लोग सामूहिक रूप से वंदेमातरम गायन का कार्यक्रम होने जा रहा है। अमृत महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ़ शरद द्विवेदी ने यहां पत्रकारों को इस संबंध में शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 दिसम्बर को लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में हजारों लोगों के साथ सामूहिक रूप से वन्देमातरम गायन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को भारत माता की भव्य शोभायात्रा के शुभारंभ के साथ ही महारानी लक्ष्मीबाई के दुर्ग से 5 हजार स्काई लैंप उड़ाए थे। अब तक नगर के 135 स्थानों पर भारत माता का पूजन व वंदेमातरम गायन का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा नगर के 12 महाविद्यालयों व 20 इण्टर कॉलेजों में भी भारत माता पूजन व सामूहिक वंदेमातरम गायन का आयोजन किया गया है। इनमें अब तक 3269 महिलाएं,6784 पुरुष,3219 छात्र-छात्राएं मोहल्लों में में भारत माता का पूजन और दीपोत्सव में उपस्थित रहे जबकि 20 इण्टर कॉलेजों में 8643 छात्र-छात्राएं व महाविद्यालयों में 5366 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक वंदेमातरम गायन कर भारत माता की आरती उतारी। अब तक कुल 21 दिनों की यात्रा में कुल 27281 लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। आगामी 14 दिसम्बर को आयोजन समिति वृहद स्तर पर सामूहिक वंदेमातरम गायन का एलवीएम मैदान (लक्ष्मी व्यायाम मंदिर) में आयोजन करने जा रही है, इसमें हजारों की संख्या में जनसमूह द्वारा सामूहिक रूप से वन्देमातरम गायन किया जाएगा। वहीं भारत माता पूजन यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर विजय दिवस मानते हुए श्री गंगाधर राव नाट्य कला मंच(मुक्ताकाशी मंच) पर 75 हजार दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।इस अवसर पर उनके साथ संयोजक प्रवीण लखेरा व मीडिया प्रभारी महेश पटैरिया उपस्थित रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^