झांसी में तीन दिन तक रहेगी भगवान श्रीराम के विवाहाेत्सव की धूम
06-Dec-2021 10:39 PM 5685
झांसी 06 दिसंबर (AGENCY) उत्तर प्रदेश के झांसी में विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस बार भी तीन दिन तक प्रभु श्रीराम का विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। यहां मेंहदीबाग स्थित रामजानकी मंदि के महंत श्री रामप्रियदास जी महाराज ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देतेे हुए बताया कि सात दिसंबर से भगवान राम और सीता जी के विवाह का उत्सव शुरू हो जायेगी। इस दिन मंदिर से प्रभु राम की भव्य बारात उठायी जायेगी जो आतिया ताल, खंडेराव गेट, कोतवाली, सराफा बाजार, डाकघर, सिंधी तिराह आदि क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। इस क्रम में 08 दिसंबर को मंदिर परिसर में भगवान सीताराम के विवाह के विभिन्न कार्यक्रम होंगे । उत्तराधिकारी महंत प्रेम नारायण दास जी महाराज ने बताया कि सोमवार को शाम छह बजे से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के लगन कार्यक्रम के साथ वैवाहिक परम्परा का शुभारंभ हो जाएगा। नौ दिसंबर को प्रसाद वितरण एवं संतो को भोजन प्रसादी कराई जाएगी। भगवान के उत्सव की तैयारियां जोरों पर जारी है। मंदिर को विद्युत छठा से खूब सजाया गया है। प्रेस वार्ता का संचालन एवं आभार चरण सेवक पंडित पीयूष रावत ने व्यक्त किया। इस दौरान राजकुमार गोस्वामी,खिलान सिंह, हेतराम रामायणी, पुजारी राम धनेश्वर लाल, विजय वल्लभ दास, चंद्रकांत यादव, भूपेंद्र रायकवार उपस्थित रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^