23-Mar-2022 08:59 PM
2513
झांसी 23 मार्च (AGENCY) उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद अध्यक्ष मुकुल सिंघल ने जिलाधिकारियों को घरौनी वितरण का काम दस दिनों के भीतर पूरा करने के बुधवार को निर्देश दिये।
राजस्व परिषद अध्यक्ष ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से नवीनतम ड्रोन प्रोद्यौगिकी के उपयोग से ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण एवं अभिलेखीकरण सहित निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनी में दर्ज कराए जाने के लिए वरासत अभियान के कार्य की समीक्षा करते हुये कहा कि स्वामित्व योजना केंद्र और प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, अतः किये जाने वाला कार्य समय से संवेदनशील होकर किया जाये ताकि कार्य त्रुटिरहित हो और समय से पूरा किया जा सके, किए गए कार्य की डाटा एंट्री पोर्टल पर अवश्य सुनिश्चित की जाए ताकि जिले में हो रहे कार्य को देखा जा सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री सिंघल ने प्रदेश की 14 जनपदों के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि दिनांक 24 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शत प्रतिशत घरौनी का वितरण किया जाना है और इसके मद्देनजर घरौनी वितरण का कार्य प्रत्येक दशा में 10 दिवस में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित कर लिया जाए, उन्होंने उन जिलों से बात की जहां प्रगति कम है।
अध्यक्ष राजस्व परिषद ने कहा कि कुछ जिलों में पड़ताल की गति धीमी हो रही है जहां मैप मिल गए हैं वहां पड़ताल जल्द करायें। जब सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं तो जल्द प्रकाशन कराते हुए ग्राम पंचायत की बैठक में पढ़ना सुनिश्चित कर लिया जाए ताकि उक्त घरौनियों का वितरण जल्द सुनिश्चित किया जा सके। घरौनी वितरण कार्यक्रम में झांसी सहित बुंदेलखंड के समस्त जिलों की महती भूमिका है। अतः बुंदेलखंड के समस्त जिले अपने अधिसूचित गांवों में शत-प्रतिशत घरौनी वितरण की तैयारी कर लें।
स्वामित्व योजना की पीएमओ के माध्यम से लगातार माॅनीटरिंग की जा रही है, अतः ऐसे जिले जहां घरौनी वितरण लंबित है, वहां समय सारणी बनाते हुए घरौनी वितरण कार्यक्रम सुनिश्चित करें, प्रदेश में ऐसे जनपद जहां प्रगति कम है वहां तेजी लाते हुए 15 अप्रैल तक समस्त कार्य पूर्ण कर लें। उन्होंने अधिक नक्शे उपलब्ध होने पर पड़ताल ना करने पर नाराजगी व्यक्त की और जल्द से पड़ताल करने के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि समय से कार्य पूर्ण करने पर संबंधित जिलाधिकारियों को विशेष प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
जल शक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनपद में समस्त तालाबों की सूची राजस्व परिषद पोर्टल पर अपलोड की जानी है, सूची के साथ ही फोटोग्राफ और चौहद्दी को भी फीड किया जाना है। इसे समय से और सावधानीपूर्वक फीड किया जाए। इस कार्य की माननीय उच्च न्यायालय द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत किये गये कार्यो की जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के 654 ग्रामों में 1,42,520 घरौनियों का वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि 25 गांव का अवशेष कार्य 15 अप्रैल 2022 तक शत-प्रतिशत पूर्ण करते हुए घरौनियों का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आयोजित स्वामित्व योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में समस्त तालाबों को चिन्हित करते हुए फोटोग्राफ और चौहद्दी के साथ जल्द ही पोर्टल पर फ़ीड करना सुनिश्चित कर लिया जाएगा।...////...