झांसी:अटल एकता पार्क में हर दिन सजेगा बुंदेली सांस्कृतिक मंच
14-Dec-2021 08:43 PM 3632
झांसी 14 दिसंबर (AGENCY) उत्तर प्रदेश के झांसी मंडलायुक्त ने बुंदेली कला और कलाकारों को संरक्षित करने की एक अनूठी पहल करते हुए अटल एकता पार्क में इन कलाकारों को प्रतिदिन बारी -बारी से प्रस्तुतियां देने का निर्देश दिया है। यहां आयुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक का संचालन करते हुए मण्डलीय परियोजना प्रबंधक, एन.एच.एम. आनन्द चौबे ने एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बुंदेलखंड की विरासत के संकलन, संरक्षण, अन्वेषण एवं शोध के लिए गठित की गई आठ समितियों की अब तक की कार्य प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। बुन्देलखंड की प्राकृतिक व ऐतिहासिक सम्पदा को विलुप्त होने से बचाने व कलाओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से गठित की गई समितियों की संयुक्त बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि झांसी मंडल में बुंदेलखंड की विभिन्न विरासतों को संरक्षित कराये जाने की आवश्यकता है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि बुन्देली कलाकारों को प्रस्तुतियाँ देने के लिये अटल एकता पार्क में प्रतिदिन बुंदेली सांस्कृतिक मंच सजेगा जहाँ सूचीबध्द कलाकारों को प्रतिदिन बारी-बारी से अपनी प्रस्तुतियाँ देने का अवसर मिलेगा। इस गतिविधि के प्रारम्भ होने से जहाँ एक ओर बुंदेली लोक-कलाएँ संरक्षित होंगी वहीं दूसरी ओर कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जीवकोपार्जन का अवसर भी मिलेगा। साहित्य समिति द्वारा साहित्यकारों की डायरेक्टरी, बुंदेली साहित्य के प्रकाशन, नागरिकों से पुस्तकों का संकलन कर लाइब्रेरी को हस्तगत कराना तथा साहित्य से संबंधित मेला/सेमिनार के आयोजन पर चर्चा की गई। सांस्कृतिक समिति द्वारा विवाह घर/होटल संचालकों से समन्वय कर बुंदेली कलाकारों को जोड़ने तथा कलाकारों की डायरेक्टरी बनाने पर मंडलायुक्त ने संतोष जताया तथा शेष गतिविधियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। विशिष्ट कृषि उत्पाद संरक्षण के क्षेत्र में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने, कृषि वैज्ञानिकों के सत्र, किसानों को एक्सपोजर विजिट कराने तथा मटर महोत्सव के आयोजन पर चर्चा हुई। इस पर आयुक्त ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाया जाना एक महत्वपूर्ण विषय है इसमें अन्तरविभागीय समन्वय को बढ़ावा देने के लिए कृषि, उद्योग, विपणन, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, वन, मत्सय विभाग आपस में मिलकर कार्य करें। उन्होंने सुझाव दिया कि कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग के लिए निजी क्षेत्र की इकाईयों की स्थापना के तलाशने की दिशा में कार्य किया जाये। बुंदेलखंड क्षेत्र के पर्यटक विकास की एक विस्तृत योजना बनाने पर जोर दिया गया, जिसमें वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव पर चर्चा हुई। उप निदेशक पर्यटन आर.के. रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड के पर्यटन के विकास की 07 परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिसमें पारीछा डैम परिसर के सौन्दर्यकरण, ककरावल (जखौरा) में बेतवा जल प्रपात, पाण्डव वन के पर्यटन के विकास, केदारेश्वर महादेव मंदिर मऊरानीपुर तथा जालौन के कालपी स्थित लंका मीनार के पर्यटन विकास के प्रस्ताव अनुमोदित हुए हैं जिन पर कार्य प्रारम्भ हो गया है। आयुक्त ने इन सभी परियोजनाओं के स्वीकृत निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने के भी निर्देश दिये हैं। बुंदेली व्यंजनों एवं रीति-रिवाज की समिति द्वारा खोजी गई विभिन्न रैसेपी व परंपराओं से संबंधित डाक्यूमेन्ट्री बनाने, पृथक यू ट्यूब चैनल चलाने एवं रीति-रिवाजों की पुस्तक के प्रकाशन पर चर्चा हुई। आयुक्त ने जल संरक्षण व हस्त शिल्प एवं उद्योग धंधों से समिति की गतिविधियों की प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए लंबित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक के अन्त में मंडलायुक्त कि बुंदेलखंड की विभिन्न विरासत के संरक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इस हेतु नामित नोडल अधिकारी गठित समितियों के साथ निरंतर सम्पर्क में रहकर आवश्यक सहयोग दें तथा समितियों के कार्यक्रम क्रियान्वयन में जनभागीदारी को बढ़ाया जाये। नोडल अधिकारी शासन को संदर्भित की जाने वाली गतिविधियों के परियोजना प्रस्ताव एक सप्ताह में उपलब्ध करायें ताकि सक्षम स्तर से अनुमोदन लिया जा सके। उन्होंने बैठक में कला संस्कृति के संरक्षण के लिए जे.डी.ए. उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी समितियां अपनी-अपनी गतिविधियों की वार्षिक कार्ययोजना भी तैयार करें। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन पी.के. सिंह, उपाध्यक्ष-जे.डी.ए. सर्वेश कुमार दीक्षित, संयुक्त विकास आयुक्त मिथलेश सचान, मंडलीय परियोजना प्रबंधक एन.एच.एम. आनंद चौबे, उप निदेशक पर्यटन आर.के. रावत, उप निदेशक उद्यान विनय यादव, एआरटीओ सत्येन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, पुरातत्व अधिकारी एस.के. दुबे, एएसआई के अभिषेक सिंह, डा. नीति शास्त्री, डॉ पुनीत बिसारिया, राजकुमार अंजुम, डा. अनिरूद्ध रावत, मुकुन्द मल्होत्रा, संजय सिंह परमार्थ, पन्नालाल असर, शिवानी बुन्देला सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^