29-Sep-2024 07:37 PM
6211
धनबाद, 29 सितंबर (संवाददाता) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष एवं केंद्र मंत्री चिराग पासवान ने झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को राज्य का भविष्य तय करने वाला बताया और कहा कि एक गलत निर्णय ने प्रदेश के पांच साल खराब कर दिए।
श्री पासवान ने रविवार को यहां कहा कि इस बात हर झारखंडवासी को अपना बहुमूल्य मत देकर ऐसा झारखण्ड बनाना है ताकि झारखण्ड के किसी युवा को रोजगार, व्यापार,शिक्षा के लिए दूसरे प्रान्त न जाना पड़े। एक गलत निर्णय लेकर पिछला पांच साल हमने खराब किए।राज्य वासियों ने ऐसे मुख्यमंत्री को देखा जिसे पद पर रहते भ्र्ष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा, उन्हें शर्मसार होना पड़ा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “आपके एक - एक मत से झारखण्ड का निर्माण होगा। ऐसे प्रतिनिधि को विधानसभा भेजे जो झारखण्ड को विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम कर सके। महिलाओं,युवाओं हर वर्ग की चिंता करे ऐसे विधायक का चयन करे। तमात संसाधनों के होने के बावजूद दुर्भाग्य है इस राज्य का की आज भी विकसित राज्य की सूची में नही आ सका। व्यवस्था को बदलने की जरूरत है व्यवस्था ऐसी बनानी है की किसी को दूसरे राज्य न जाना पड़े।”
श्री पासवान ने अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि जन्म के समय बिहार झारखण्ड एक ही था, उनके पिता की भी और मेरी भी कर्म भूमि झारखण्ड रही है। पिता ने जात - पात धर्म से उठकर गरीबो का उत्थान के दिशा में कार्य किया। हर किसी के पास मोबाईल फोन का वादा रामविलास जी ने किया था, वह सपना पूरा किया।...////...