01-Feb-2022 11:25 AM
2874
रांची, 01 फरवरी (AGENCY)झारखंड में कोरोना का कहर धीरे धीरे कम हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1874 मरीज ठीक हुए हैं एवं 638 नये मरीज मिले हैं जबकि इससे एक मरीज की मौत हुई है।
राज्य में सबसे अधिक कोरोना के 226 नये मामले पूर्वी सिंहभूम से मिले हैं । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके अलावा रांची से 165, बोकारो 24, चतरा से 29, देवघर से 13, धनबाद से 21, दुमका से 37, गढ़वा से तीन, गोड्डा से आठ, गुमला से आठ, हजारीबाग से तीन, खूंटी से एक, कोडरमा 16, लोहरदगा से नौ , पाकुड़ से तीन, पलामू से सात,रामगढ़ से चार, साहेबगंज से दो, सरायकेला से दो, सिमडेगा से दस और पश्चिमी सिंहभूम से 47 नये कोरोना मरीज मिले है। कोरोना की वजह से राज्य के धनबाद जिले से एक मरीज की मौत हुई है।
वहीं, राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 428550 हो चुकी है और अब तक कुल 19842 366 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 5258 सक्रिय केस मिले है। कोरोना से417 991 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में 5301 मरीजों की मौत अब तक कोरोना से हुई है।...////...