15-Mar-2022 11:24 PM
4529
रांची, 15 मार्च (AGENCY) झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि पूर्ववती भाजपा सरकार में राजधानी रांची में फ्लाईओवर निर्माण और परिवहन के क्षेत्र में अन्य आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने पर कभी ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन अब राज्य सरकार सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हैं
श्री सोरेन आज विधानसभा में भोजनावकास के बाद परिवहन विभाग की अनुदान मांग पर हुई चर्चा का सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे।
इससे पहले परिवहन विभाग की अनुदान मांग पर भाजपा के नवीन जायसवाल द्वारा लाये गये कटौती प्रस्ताव पर चर्चा हुई। नवीन जायसवाल ने परिवहन विभाग की अनुदान मांग पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने जनता के डर से नगर निकाय चुनाव दलगत आधार पर नहीं करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने दलगत आधार पर नगर निकाय का चुनाव कराया था।उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह नगर निकाय का चुनाव दलगत आधार पर कराया जाये।
विधायक ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग फ्री होल्ड कर रहा है लेकिन रजिस्ट्री फीस आवास के साथ-साथ आवासीय परिसर की जमीन की भी ली जा रही है, यह गलत है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों को भारी आर्थिक क्षति हुई है, सरकार इस पीरियड के टैक्स को माफ करे। उन्होंने कहा कि अबतक नगर विकास के बजट का मात्र 28 प्रतिशत राशि ही खर्च हुई है। यह चिंताजनक है। उन्होंने सरकार से शहरी क्षेत्र में बोरिंग करने का आदेश देने की मांग की। सिटी बसों का परिचालन राज्य के अन्य शहरों में भी शुरू करने की मांग की।उन्होंने कहा कि पार्षदों को मात्र 7 हजार रुपये वेतन मिलता है।इसे बढ़ाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम में पिछले दो वर्षों से समन्वय का अभाव है। अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।चुने हुए जनप्रतिनिधि की बात नहीं सुनी जा रही है।
इस वाद-विवाद में विधायक राज सिन्हा, बंधु तिर्की, नारायण दास, इरफान अंसारी और लंबोदर महतो ने हिस्सा लिया। चर्चा के बाद सरकार की ओर से परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने जवाब देना शुरू किया, लेकिन जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायक सदन से बहिर्गमन कर बाहर निकल गये। जिसके बाद सदन ने कटौती प्रस्ताव को खारिज कर दिया और विभाग की अनुदान मांग को ध्वनिमत से पारित कर दिया । इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही को 21 मार्च पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।...////...