22-Sep-2023 08:56 PM
8878
नई दिल्ली, 22 सितंबर,(संवाददाता) गत चैंपियन सेंट पैट्रिक हाई स्कूल झारखंड और पूर्व चैंपियन बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान (बीकेएसपी) के अलावा जीएसएसएस अलखपुरा,हरियाणा ने 62वें सुब्रतो कप इंटर स्कूल इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट जूनियर गर्ल्स (अंडर 17) में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में मेघालय,मणिपुर, असम, त्रिपुरा के स्कूलों ने भी अंतिम आठ में जगह बनायी है। ग्रुप मैचों के अंतिम दिन गुजरात ने एयर फोर्स बाल भारती स्कूल,नई दिल्ली को 9-0 से हराया। तेजस फुटबॉल ग्राउंड में सैडेन सेकेंडरी स्कूल, नोंगपोह मेघालय ने हरीश पनवार सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नैनीताल को 11-0 से हराकर ग्रुप जी से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।...////...