26-Nov-2024 10:04 PM
1486
सिकंदराबाद, 26 नवंबर (संवाददाता) 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 के पहले दिन मंगलवार को झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली ने जीत के साथ शुरुआत की।
आज यहां तेलंगाना के सिकंदराबाद में दक्षिण मध्य रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आरआरसी ग्राउंड, रेल निलयम में शुरू हुये टूर्नामेंट के दिन के शुरुआती पूल बी के मुकाबले में घरेलू टीम तेलंगाना को झारखंड ने 11-0 से हराया। झारखंड़ के लिए सांगा सुगन ने 10वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम के लिए पहला गोल किया। फॉर्म में चल रही जमुना कुमारी ने (14वें, 34वें, 49वें, 49वें, 59वें) मिनट में पांच गोल किए। वहीं मुंडू सुकरमणि ने (19वें), कुमारी श्रुति (28वें, 40वें)मिनट में, हेमरॉन लियोनी ने (58वें)मिनट और अनुप्रिया सोरेंग ने (56वें) मिनट में जीत दिलाई।...////...