11-Jun-2022 08:55 PM
8461
इस्लामाबाद 11 जून (AGENCY) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनके और उनके बेटे पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज के खिलाफ 16 अरब रुपये के धन शोधन मामले को लेकर विशेष अदालत में कहा कि यह पूरा मामला झूठ का पिटारा है और इसे दफन किया जाएगा।
इस मामले पर शनिवार को ‘जियो न्यूज’ ने रिपोर्ट जारी की।
प्रधानमंत्रीऔर श्री हमजा को विशेष अदालत (केंद्रीय) ने शनिवार को जवाब देने की लिए समन भेजा था। इसके बाद अभियोजकों द्वारा अंतरिम जमानत में विस्तार के खिलाफ अपनी दलीलें समाप्त की गयी, जिसकी मांग पिता-पुत्र ने की है।
अदालत ने जमानत के सभी अनुरोधों पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें प्रधानमंत्री शहबाज और श्री हमजा के अनुरोध भी शामिल हैं।
श्री शहबाज ने कहा कि संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) का मामला राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा चलाए जा रहे मामले के समान ही है।
श्री शहबाज ने कहा कि द आशियान (आवासीय योजना) और रमजान चीनी मिल्स के मामले मेरे खिलाफ बनाए गए थे। उन्होंने कहा कि मेरा इसमें कोई हिस्सा नहीं है। पूर्व में उन पर मुख्यमंत्री के रूप में अपने अधिकार के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था।
श्री शहबाज ने कहा,“पूरा मामला झूठ के आधार पर बनाया गया है और इसे दफन किया जाएगा।”
सर्वश्री शहबाज शरीफ और हमजा शहबाज के वकील ने कहा कि यह तथ्य है कि दोनों से जेल में पूछताछ की गयी थी जो उनकी जमानत के लिए पर्याप्त सबूत थे और आगे कोई सबूत पेश नहीं किया जा सकता है।
एफआईए ने दिसंबर 2021 में चीनी घोटाले में 16 अरब रुपये शोधन में कथित रूप से शामिल सर्वश्री शहबाज और हमजा के खिलाफ विशेष अदालत में चालान पेश किए थे।...////...