जिम्मेदारी और एकजुटता सफलता का मंत्र : आशालता देवी
16-Dec-2021 09:48 PM 1727
कोच्चि, 16 दिसंबर (AGENCY) भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान आशालता देवी ने अगले साल भारत में होने वाले एएफसी महिला एशिया कप से पहले टीम की तैयारी के बारे में बात करते हुए जिम्मेदारी और एकजुटता को टीम की सफलता का मंत्र बताया है। कप्तान आशालता ने टीम में शामिल युवतियों को दैनिक जीवन के विभिन्न पहलुओं के जरिए तैयारी पर फोकस करने की सलाह दी है। उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा, “ इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले फोकस बनाए रखना आसान नहीं है, लेकिन मैंने पाया है कि बहुत छोटी-छोटी चीजें इसमें आपकी मदद करेंगी। अगर कोई खुद को दिनचर्या में छोटी-छोटी चीजाें में व्यस्त रखता है और यह सुनिश्चित करता है कि वो वह सब कुछ करता है जो उसे दिन में करने की आवश्यकता होती है तो चीजें अंततः ठीक हो जाती हैं। ” 28 वर्षीय डिफेंडर आशालता का मानना ​​है कि जीवन में रोजमर्रा की नियमित चीजें सभी को फोकस बनाए रखने में मदद करेंगी। बड़ी योजना की बात करें तो यह जिम्मेदारी लेने के ऊपर है। हम सभी इस बारे में बात करते हैं कि यह एक बहुत ही युवा टीम है। सभी 19-20 के बच्चाें के लिए यह बहुत अच्छा है। वे टीम में जबरदस्त ऊर्जा लाएंगे, लेकिन साथ ही सभी को यह एहसास होना चाहिए कि वे अब बच्चे नहीं हैं। वे किसी कारण से सीनियर टीम में हैं। मैदान के बाहर जिम्मेदार होना पिच पर जिम्मेदारी लेने की मानसिकता का निर्माण करता है और एशियाई कप में जाने के लिए यही मानसिकता हम सभी के पास होनी चाहिए। ” उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला टीम को बड़े पैमाने पर एक युवा टीम के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इसमें ज्यादातर खिलाड़ी कम उम्र के हैं। टीम में मौजूद 27 खिलाड़ियों में से 13 केरल के हैं, जिनकी उम्र 25 वर्ष से कम है। हाल ही में टीम के आखिरी आधिकारिक मैच में वेनेजुएला के खिलाफ गोल करने वाली विंगर डांगमेई ग्रेस ने कहा, “ एशियाई कप के लिए अब हमारे पास सिर्फ पांच हफ्ते बचे हैं। यहां अब सारी बात हमारे खेल को पूरी तरह से सुधारने की है। हमने कल एक अभ्यास मैच खेला था, लेकिन हमारे खिलाफ ज्यादातर वे खिलाड़ी थे जो राष्ट्रीय टीम के अंदर और आसपास हमारे साथ रहे हैं। हम अभ्यास मैच में भले ही एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हों, लेकिन कुल मिला कर भावना एकजुटता की है। महिला फुटबॉल को एक साथ आगे ले जाने के लिए हम सब एक साथ हैं। वे सभी चाहते हैं कि हम एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^