जियो फाइनेंस ने लॉन्च किया ‘प्रतिभूतियों के बदले ऋण’ एक करोड़ तक की सुविधा
08-Apr-2025 09:00 PM 4466
मुंबई, 08 अप्रैल (संवाददाता) उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली जियो फाइनेंस लिमिटेड (जेएफएल) ने आज ‘प्रतिभूतियों के विरुद्ध ऋण’ (एलएएस) श्रेणी में कदम रखते हुए ग्राहकों के लिए एक करोड़ रुपये तक का पूरी तरह डिजिटल ऋण सेवा की शुरुआत की है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इस नए डिजिटल ऋण के तहत ग्राहक अपने निवेश जैसे शेयर और म्यूचुअल फंड को गिरवी रखकर बिना उन्हें बेचे ऋण प्राप्त कर सकते हैं। ब्याज दरें 9.99 प्रतिशत से शुरू होती हैं और अधिकतम तीन साल तक की अवधि के लिए ऋण लिया जा सकता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^