जियो स्टूडियोज का आइएफएफआई 2024 में बोलबाला।
19-Nov-2024 01:34 PM 6549
मुंबई, 19 नवंबर (संवाददाता) जियो स्टूडियोज, 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में एक शक्तिशाली प्रभाव डाल रही है, जिसमें विभिन्न शैलियों की फिल्मों की एक आकर्षक लाइनअप पेश की जा रही है। जियो स्टूडियो कई बहुप्रतीक्षित प्रीमियर पेश कर रहा है। इसमें फिल्म साली मोहब्बत एक मनोरंजक थ्रिलर है, जो मशहूर फैशन स्टाइलिस्ट से निर्माता बने मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन डेब्यू को चिह्नित करती है। इस फिल्म में राधिका आप्टे और दिव्येंदु मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म मिसेज, सान्या मल्होत्रा द्वारा अभिनीत एक भावनात्मक ड्रामा है जिसने अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त किया, जिसका आईएफएफआई में एशिया प्रीमियर होगा। फिल्म हिसाब बराबर आर. माधवन अभिनीत एक व्यंग्यपूर्ण सामाजिक ड्रामा है,जो एक आम आदमी द्वारा कॉरपोरेट बैंक के अरबों डॉलर के घोटाले को उजागर करने की लड़ाई के बाद वित्तीय धोखाधड़ी के मुद्दे से निपटने के लिए ह्यूमर और भावनात्मक ड्रामा को मिलाता है। जियो स्टूडियोज की आर्टिकल 370 आईएफएफआई 2024 में प्रतिष्ठित भारतीय पैनोरमा सेक्शन के लिए चुनी गई है, जो 384 प्रविष्टियों में से चुनी गई 25 फिल्मों की विशिष्ट सूची में शामिल हो गई है।रिलायंस इंडस्ट्रीज में मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने जियो स्टूडियोज को प्रभावशाली स्टूडियोज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह आईएफएफआई में (महिलाएं फिल्मों में भारत अध्याय: एक नया दृष्टिकोण') शीर्षक से एक प्रतिष्ठित पैनल चर्चा का हिस्सा होंगी, जिसमें गुनीत मोंगा, एंड्रिया विल्सन, तिलोत्तमा शोम और अपर्णा पुरोहित भी शामिल होंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^