जोजिला दर्रे पर सड़क हादसे में बेंगलुरु के तीन पर्यटकों की मौत
16-Jul-2024 04:22 PM 7407
श्रीनगर, 16 जुलाई (संवाददाता) श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग पर जोजिला दर्रे पर मंगलवार को एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया जिससे बेंगलुरु के तीन पर्यटकों की मौत हो गई और एक नाबालिग घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह जोजिला दर्रे पर कैप्टन मोर के पास पानीमथा में हुई जब एक सूमो वाहन चालक के नियंत्रण खो देने के बाद सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन सोनमर्ग से जीरो पॉइंट की ओर जा रहा था, तभी कैप्टन मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दो महिलाओं सहित तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान सुनैल कुमार दास की पत्नी तंद्रा दास (67), सौरिश खान की 41 वर्षीय पत्नी मोनालिशा दास (41) और सुनील कुमार के बेटे चंपक दास के रूप में की गई है। सभी बेंगलुरु के बेलंदूर के निवासी हैं। गंभीर रूप से घायल बच्चे की पहचान सौरीश खान की बेटी आद्रिता खान के रूप में हुई है, जिसे नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा में प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद विशेष उपचार के लिए शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसकेआईएमएस) सौरा, श्रीनगर में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि वाहन के चालक की पहचान हकनार गुंड निवासी इशफाक अहमद मलिक के रूप में हुई है, जो चमत्कारिक रूप से दुर्घटना में बच गया। दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस व नागरिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और गहरी खाई से शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^