21-Jul-2025 09:35 PM
8717
नयी दिल्ली, 21 जुलाई (संवाददाता) रिफाइनरी, स्टील और सीमेंट उद्योगों के बेहतर प्रदर्शन के साथ देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जून में साल दर साल आधार पर 1.7 प्रतिशत बढ़ा जो इस साल मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, जून 2024 के मुकाबले इस साल जून में रिफाइनरी, स्टील और सीमेंट उद्योगों में उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गयी जबकि बिजली, कच्चा तेल और गैस सहित पाँच उद्योगों का उत्पादन घटा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जून में रिफाइनरी उद्योग की उत्पादन वृद्धि दर 3.4 प्रतिशत, स्टील उद्योग की 9.3 प्रतिशत और सीमेंट उद्योग की 9.2 प्रतिशत रही।
कोयला का उत्पादन सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत गिरा। इसी तरह, कच्चा तेल में 1.2 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस में 2.8 प्रतिशत, उर्वरक में 1.2 प्रतिशत और बिजली के उत्पादन में 2.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।
चालू वित्त वर्ष में आठ प्रमुख उद्योगों की संयुक्त उत्पादन वृद्धि दर अप्रैल में एक प्रतिशत और मई में 1.2 प्रतिशत रही थी।
मंत्रालय ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आठ प्रमुख उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर 1.3 प्रतिशत है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उत्पादन वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत रही थी।...////...