02-Jul-2024 09:07 PM
5221
देहरादून, 02 जुलाई (संवाददाता) उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को देहरादून के गुणियाल गांव स्थित सैन्य धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत, मां के सम्मान में आवला के पौधे का रोपण किया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत, सैन्य धाम में 200 से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
श्री जोशी ने प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में इस राष्ट्रव्यापी अभियान में अधिक से अधिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की प्रदेशवासियों से अपील की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जलवायु परिवर्तन तथा पेड़, पौधों के कटान से जल स्रोत सूख रहे हैं, ऐसे में पौधारोपण करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न केवल पौधे लगाना जरूरी है, बल्कि जब तक वह पेड़ बनकर मजबूत स्थिति न हो जाए, तब तक उसकी देखभाल करना भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रकृति को समर्पित हरेला पर्व पर जल संवर्धन की दिशा में कारगर सिद्ध होने वाले प्रजाति के पौधे लगाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।...////...