30-Jun-2022 09:34 PM
5963
जयपुर, 30 जून (AGENCY) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने राजकीय उप क्रम समिति 2022-23 का गठन किया हैं।
विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि डॉ. सी पी जोशी ने विधायक गोविंद सिंह डोटासरा को समिति सभापति नियुक्त किया है।
राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधि नियमो के नियम 306 के तहत प्रक्रिया के नियम 233-ख(1) के प्रावधानो को लागू किया जाना निलबिंत किया जा कर राजकीय उपक्रम समिति के आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर एकल संक्रमणीय मत द्वारा चुनाव कराने के उददेश्य की यथा सम्भव पुर्ति करते हूए सदस्यो का मनोनयन किया है।
समिति में विधायक मदन प्रजापत, निर्मला सहरिया, रूपाराम, वीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र राठोड, रामलाल शर्मा, विठ्ठल शंकर अवस्थी, रामप्रताप कासनिया, कान्ति प्रसाद और लक्ष्मण मीणा को सदस्य बनाया गया है।...////...