03-Sep-2023 04:46 PM
5973
इस्लामाबाद 03 सितंबर (संवाददाता) पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने गत 09 मई की हिंसा को ‘तख्तापलट और गृह युद्ध का प्रयास’ करार देते हुए कहा कि इसका लक्ष्य सेना प्रमुख एवं उनकी टीम को खत्म करना था।
द न्यूज की रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार जियो न्यूज के कार्यक्रम ‘जिरगा’ में श्री काकर ने इस साल मई में भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए दंगों की निंदा की।
श्री काकर ने कहा,“नौ मई को हुई बर्बरता और आगजनी को पूरी दुनिया ने देखा और अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्रों ने इस त्रासदी की रिपोर्ट की। सरकार के किसी भी रूप में इस तरह की हेराफेरी स्वीकार्य नहीं है।”
अपने पहले एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार यह धारणा नहीं बनाना चाहती कि नौ मई की हिंसा के आरोपियों से बदला लिया जा रहा है।
उन्होंने हालांकि, कहा,“अगर देश के कानूनों का उल्लंघन करने वाले और हिंसा का सहारा लेने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो हमें इस मामले में एक पक्ष के रूप में देखा जाएगा।” उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को दूसरों पर पत्थर फेंकने, उनके साथ दुर्व्यवहार करने और इमारतों को जलाने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और अन्य प्रतिबंधित संगठनों के संबंध में पाकिस्तान की नीति पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की अग्रिम नीति को स्पष्ट करते हुए कहा,“देश के पास टीटीपी या किसी भी प्रतिबंधित संगठन से निपटने के लिए बातचीत और बल दोनों उपकरण हैं।”
भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों तथा इस संबंध में व्यापार की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार पर अंतिम निर्णय भारतीय राजनेताओं को लेना है।
श्री काकर का पूरा इंटरव्यू आज रात 10 बजे जियो न्यूज पर प्रसारित किया जाएगा।...////...