27-Aug-2024 10:15 PM
3988
जयपुर, 27 अगस्त (वार्ता ) राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को यहां 'समाज रत्न' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में देश भर के 30 जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारी, खेल जगत की हस्तियों, मीडिया, उद्योग, कृषि, फ़िल्म जगत और सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक प्रताप सिंह कालवी ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, सांसद राव राजेंद्र सिंह, बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह, भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़, विधायक बालमुकुंद आचार्य एवं पूर्व विधायक गिर्राज मलिंगा ने शिरकत की।...////...