काम की राजनीति भाजपा के लिए आपदा : केजरीवाल
03-Jan-2025 10:08 PM 4250
नयी दिल्ली, 03 जनवरी (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में काम की राजनीति भाजपा के लिए आपदा और जनता के लिए आशीर्वाद है। श्री केजरीवाल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली आए थे और उन्होंने लगभग 43 मिनट का भाषण दिया जिसमें से 39 मिनट उन्होंने दिल्ली के लोगों को और दिल्ली के लोगों द्वारा प्रचंड बहुमत से चुनी हुई सरकार को केवल गालियां देने का काम किया। वर्ष 2015 में दिल्ली के लोगों ने दिल्ली के लिए दो सरकारें चुनी थीं, भाजपा की केंद्र सरकार और आप की दिल्ली सरकार। आप की सरकार को दस साल हो गए हैं। इन दस सालों में हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सीवर और सड़क को लेकर इतने काम किए कि मैं कई घंटों तक काम गिना सकता हूं लेकिन भाजपा ने दस साल में एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसे आज प्रधानमंत्री अपने भाषण में जनता को गिना जाते। अगर उन्होंने दस साल में काम किए होते तो शायद आज उन्हें दिल्ली के लोगों को इतनी गालियां देने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पिछले पांच साल के अंदर झुग्गियां तोड़कर 2,78,796 लोगों को बेघर कर दिया। प्रधानमंत्री वादा करके गए थे कि वह पक्का मकान देंगे लेकिन उन्होंने धोखा दिया। इनके नेता झुग्गियों में जाकर सोते हैं और दो महीने के बाद उन्हीं लोगों की झुग्गियों को तोड़कर उनके बच्चों को भरी सर्दी में सड़क के ऊपर सोने को मजबूर कर देते हैं। अगर इन लोगों को वोट दे दिया तो ये 2030 के चुनाव के पहले सारी झुग्गियां तोड़ देंगे। आप नेता ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी 10 साल बाद आकर तीन कॉलेजों का शिलान्यास करके गए। अभी कॉलेज शुरू नहीं हुए हैं। आज भूमि पूजन हुआ है। आज उन कॉलेजों की नींव रखी गई है। तीन कॉलेजों की शिला रखने में दस साल लग गए। इन दस सालों में जब आप शिला रख रहे थे, मैंने तब तक 22 हजार क्लासरूम, तीन नई यूनिवर्सिटी, 11 नए वोकेशनल कॉलेज और छह यूनिवर्सिटी कैंपस बना दिए। हमारी काम करने वाली सरकार है। हमारी शिलान्यास रखने वाली सरकार नहीं है जो चुनाव से पहले आती है और शिलान्यास रखकर चली जाती है। श्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने सबसे बड़ा धोखा पूर्वांचली समाज के साथ किया है। हमारे उत्तर प्रदेश और बिहार के गरीब भाई दिल्ली में आते हैं। वह पढ़ने या नौकरी ढूंढने आते हैं। उन्हें दिल्ली में रहने के लिए किराए पर जगह नहीं मिलती है तो वह कच्ची कॉलोनियों में अंदर सस्ते किराए रहते हैं या सस्ती जगह खरीद लेते हैं। दिल्ली के अंदर कच्ची कॉलोनियों में मोटे तौर पर सब पूर्वांचल समाज के लोग रहते हैं। दिल्ली के अंदर कच्ची कॉलोनियों में 2014 से पहले कोई काम नहीं होता था। नरक की जिंदगी थी। दस साल के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों को इज्जत और सम्मान की जिंदगी दी। हमने अपने पूर्वांचल समाज के लिए सड़कें, गलियां, नालियां बनवाईं। सीसीटीवी कैमरे लगवाए। मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल और स्कूल बनवाकर उन्हें इज्जत की जिंदगी दी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री कई बार कहा कि दिल्ली में आपदा आई हुई है। आपदा दिल्ली में नहीं आई है, भाजपा में आई है। भाजपा में तीन तरह की आपदा आई हुई है। पहली, भाजपा के पास सीएम चेहरा नहीं है। दूसरी, भाजपा के पास नेरेटिव नहीं है, उन्हें पता ही नहीं है कि चुनाव किस मुद्दे पर लड़ना है। तीसरी, भाजपा के पास इस चुनाव के लिए कोई भी अजेंडा नहीं है। दिल्ली में एक आपदा आई हुई है, वह है कानून-व्यवस्था। दिल्ली के अंदर खुलेआम गैंगस्टर्स गोलियां चला रहे हैं लेकिन गृह मंत्री अमित शाह को सुनाई नहीं दे रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^