12-Jun-2022 10:53 PM
7223
मुंबई 12 जून (AGENCY) महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दमन के खिलाफ सोमवार को मुंबई और नागपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करेगी।
राज्य के कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंदे ने रविवार को सवांदताओं से कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सोनिया और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक द्वेषता के कारण ईडी का नोटिस भेजा है।उन्होंने कहा कि इस मामले में एक पैसे का भी दुरुपयोग नहीं हुआ और नेशनल हेराल्ड के किसी भी निदेशक को लाभांश या पैसा नहीं मिला है। उनहोंने कहा कि यह मामला वर्ष 2015 में बन्द कर दिया गया था लेकिन गांधी परिवार को परेशान करने के लिए इसे पुन: खोला गया है लेकिन कांग्रेस ऐसे हथकंडों के आगे नहीं झुकेगी।
श्री लोंदे ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार की स्थापना 1937 में पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, पुरुषोत्तम टंडन, आचार्य नरेंद्र देव और रफी अहमद किदवई जैसे महान नेताओं ने की थी। नेशनल हेराल्ड अखबार ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने बताया कि 1942 और 1945 के बीच ब्रिटिश सरकार द्वारा इस अखबार पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। आजादी के बाद भी लोकतंत्र, संविधान और कांग्रेस के विचार को आगे बढ़ाने के लिए इस अखबार को नुकसान होने के बावजूद इसे जारी रखा गया।
उन्होंने कहा कि अखबार के पत्रकारों और कर्मचारियों को वेतन देने के लिए कांगेस इसे 2002 से 2011 के बीच एक सौ किश्तों में 90 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया जो किसी भी तरह से गैर कानूनी नहीं है और सभी लेने देने पारदर्शी है। उन्होंने कहा कि इसमे चल अचल सम्पत्ति का बेचान नहीं हुआ है लिहाजा मनी लांड्रिंग को कोई मामला नहीं बनता।...////...