06-May-2024 08:38 PM
1796
समस्तीपुर, 06 मई(संवाददाता) केन्द्रीय गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कांग्रेस पर पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल काल में पिछड़ों के उत्थान के लिए बनी कई आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं किया।
श्री शाह सोमवार को समस्तीपुर जिले के उजियारपुर के भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय के समर्थन में नरधोधी हाई स्कूल मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लालू प्रसाद यादव भी पिछड़ा विरोधी कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं। राजद भी पिछड़ा विरोधी है। बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न देकर पूरे देश के गरीबों एवं कमजोर वर्गों को जो सम्मान दिया है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
गृहमंत्री ने कहा कि आज विपक्षी दल ईडी एवं सीबीआई पर बेवजह छापेमारी का गलत आरोप लगाते है लेकिन झारखंड में मंत्री के यहां से 30 करोड़ मिले हैं। इसी तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री के घर से, सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए मिले। उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत का दावा करते हुए कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री के लिए एक ही आवाज है नरेंद्र मोदी। सभा को बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी एवं उजियारपुर के प्रत्याशी नित्यानंद राय ने भी संबोधित किया।...////...