23-Feb-2022 09:43 PM
1655
शिमला, 23 फरवरी (AGENCY) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल अभिभाषण के बीच विपक्षी कांग्रेस सदस्यों का सदन से बर्हिगमन करने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
श्री ठाकुर आज से यहां शुरू हुये बजट सत्र के बाद मीडिया से कहा कि विपक्ष को बेवजह हल्ला करने की आदत बन गई है। सरकार ने जनता के लिए काम किए हैं लेकिन कांग्रेस जो सत्ता में आने के सपने देख रही है, वे कभी पूरे नहीं होंगे। उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यों और मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यों की तुलना करते हुए कहा कि विपक्ष बताये कि राज्यपाल के अभिभाषण में गिनाये गये विकास और जनकल्याणकारी कार्य झूठ का पुलिंदा कैसे हुये। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस में 11 लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं इसलिए वह सत्ता में आने के सपने छोड़ दे। भाजपा ही राज्य में पुन: सरकार बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल के भाषण का कांग्रेस सदस्यों द्वारा बहिष्कार करना यह साबित करता है कि वे गत सत्रों की भांति इस सत्र में भी शिष्टता से भाग लेने के इच्छुक नहीं हैं। वे जनहित के मुद्दे उठाने के बजाय जानबूझ कर सदन में ऐसा माहौल बनाना चाहते थे। उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि राज्यपाल के अभिभाषण में अगर कोई झूठ है तो इसे साबित
करे।
श्री ठाकुर ने कहा कि पटाखा फैक्ट्री के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पटाखा फैक्टरी अगर अवैध रूप से चल रही थी है तो इस बारे में भी कार्रवाई की जाएगी। राज्य में अलग-अलग वर्गों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन पर उन्होंने कहा कि आंदोलन के माध्यम से अपनी बात मनवाना चाहते हैं सरकार उनकी बात नहीं मानेगी। सरकार चाहती है कि हर विवाद पर सहजता से बात की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जो कोई नियमों का उल्लंघन कर आंदोलन पर उतरता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।...////...