कांग्रेस का घोषणापत्र 'जनता का घोषणा-पत्र' होगा: चिदंबरम
17-Jan-2024 06:24 PM 5498
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (संवाददाता) अगले आम चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी की चुनाव घोषणा-पत्र समिति के अध्यक्ष पी. चिदंबरम ने बुधवार को यहां कहा कि पार्टी का घोषणा-पत्र लोगों से सुझाव लेकर तैयार किया जाएगा और यह ‘जनता का घोषणा-पत्र’ होगा। श्री चिदंबरम ने यहां कांग्रेस मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा, "यह घोषणा-पत्र लोगों का मत होने जा रहा है और कांग्रेस देश भर के लोगों से सुझाव आमंत्रित करेगी और यथासंभव अधिक से अधिक सुझावों को इस घोषणा-पत्र में शामिल करने का प्रयास करेगी।" उन्होंने कहा कि परामर्श प्रक्रिया में आईएनडीआईए गठबंधन के घटक दलों के सुझावों का भी स्वागत होगा । श्री चिदंबरम ने कहा , "यह परामर्श बंद कमरे में होगा या खुले में, इसका फैसला कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य पार्टी नेता करेंगे।" कांग्रेस पार्टी ने पिछले महीने 2024 के आम चुनाव के लिए पी. चिदंबरम की अध्यक्षता में एक घोषणा-पत्र समिति का गठन किया। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव इस समिति के संयोजक हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी हर राज्य में सार्वजनिक रुप से परामर्श करेगी और समिति के सदस्य पार्टी के लोगों, स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. । उन्होंने सभी लोगों, विशेषकर युवाओं, महिलाओं और किसानों से पार्टी के घोषणा पत्र के विषय में सुझाव देने और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की भी अपील की। पार्टी ने लोगों को अपने सुझाव भेजने के लिए एक समर्पित वेबसाइट भी शुरू की है। लोग अपना सुझाव पार्टी को ईमेल भी कर सकते हैं। उन्होंने मीडिया से भी सुझाव आमंत्रित किए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने लोगों से इसमें शामिल होने और घोषणापत्र के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव देने का आग्रह करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है, लोगों की आवाज है। हम नीति निर्माण में ऊपर से नीचे की प्रक्रिया में विश्वास नहीं करते हैं, हम आम नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करते हैं और उनके जीवन में बदलाव के लिए सार्थक नीतियां लाते हैं। हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम आपका सुझाव चाहते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^