11-Feb-2023 11:19 PM
4960
शिलांग, 11 फरवरी (संवाददाता) मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में मतदाताओं को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा बिजली, एलपीजी सिलेंडर, हर घर को एक नौकरी और कई अन्य सुविधाएं देने का वादा किया है।
कांग्रेस ने न केवल “भ्रष्टाचार मुक्त मेघालय, बल्कि एक समृद्ध मेघालय, जहां युवाओं को बेरोजगारी की ओर नहीं धकेला जाए, जहां सभी के लिए अधिक अवसर हों, जहां नीतियां अभिनव हों, के लिए तैयार करने और योजना बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करने का संकल्प लिया। उदारीकृत और लोगों के अनुकूल, जहां बाहर से अधिक निवेश हो, जहां अधिक अत्याधुनिक विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज हों और जहां हर घर में एक कमाने वाला सदस्य हो।”
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो लाभार्थियों को समाज कल्याण योजना मुहैया कराएगी।
श्री रमेश ने कहा, “हम जल्द ही शुरू होने वाली मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल योजना के तहत अपने सभी नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।...////...