05-May-2022 10:37 PM
5335
अलवर, 05 मई (AGENCY) राज्य के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर राजस्थान को दंगिस्तान बना देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि करौली से लेकर जोधपुर तक हिन्दुओं पर हमले होते हैं, प्रदेश में पीएफआई अपने पैर पसार रही है, इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं।
डा पूनियां आज यहां हुंकार रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चालीस माह से प्रदेश में कांग्रेस सरकार के शासन में जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया गया है एवं जमकर राजनीति हो रही है। सबसे शांत प्रदेश राजस्थान था, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं, प्रदेश की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि श्री गहलोत कोटा में पीएफआई की रैली को अनुमति देते हैं और रामनवमी एवं हिन्दू नववर्ष पर जुलूसों पर प्रतिबंध लगाया जाता है, करौली से लेकर जोधपुर तक हिन्दुओं पर हमले होते हैं, प्रदेश में पीएफआई अपने पैर पसार रही है, इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण से अलवर अपराध का गढ़ बना हुआ है, इसलिए भाजपा ने अपनी हुंकार रैली की शुरुआत यहीं से की है, प्रदेश के सिंहद्वार अलवर की जनता ने यह फैसला लिया है कि कांग्रेस सरकार को 2023 में उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान अलवर के मालाखेड़ा, जालोर सहित कई जिलों में हुई कांग्रेस की सभाओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं को झूठे सपने दिखाए और किसानों का पूरा कर्जा माफ करने की बात कही, लेकिन आज तक ना तो किसानों का कर्ज माफ हुआ और ना ही युवाओं को रोजगार मिला।
डॉ. पूनियां ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार से झूठे वादों के कारण प्रदेश का हर वर्ग दुखी है, यह सरकार ऐसे चल रही है कि इसका कोई धनी धोरी नहीं है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर नरेन्द्र मोदी के शासन में भारत के किसान की आर्थिक उन्नति से लेकर गांव-गरीब के उत्थान को हम सबने देखा है और मोदी सरकार संकल्पित होकर किसान, युवा, महिलाओं और गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कार्य कर रही है, इन्हीं जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के समर्थन से राजस्थान में 2023 में भाजपा तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।
उन्होंने कहा कि एक गहलोत सरकार है जो तीन सौ साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चला रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भष्टाचार के खिलाफ बुलडोजर चला रही है।
अलवर के कंपनी बाग में आयोजित भाजपा हुंकार रैली में अलवर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों से लोग शामिल हुए और इसमें राजस्थान में बहुसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार, मंदिर तोड़ने, किसान कर्जमाफी, बिगड़ी कानून व्यवस्था, बिजली कटौती, बेरोजगारी भत्ता, लंबित भर्तियां आदि जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरा गया। रैली को
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, सांसद बाबा बालकनाथ आदि ने भी संबोधित किया।...////...