कांग्रेस को संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए: नरोत्तम
10-Feb-2022 07:15 PM 3850
भोपाल, 10 फरवरी (AGENCY) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर ‘हिजाब’ जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उन्हें इस तरह के विषयों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। डॉ मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस इस तरह के विषयों को जिंदा रखना चाहती है और वह जानबूझकर हिजाब जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रही है। कांग्रेस को इस तरह की राजनीति नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल हो वीडियो को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनकी सभी से प्रार्थना है कि ऐसे संवेदनशील विषय पर सोशल मीडिया पर मर्यादा का पालन करें और समाज के सभी वर्गो और हितों का ध्यान रखें। गृह मंत्री ने हिजाब को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान को लेकर कहा कि उनका बयान महिलाओं की गरिमा और शालीनता के खिलाफ है। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए घोषणपत्र को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र से ये बात स्पष्ट हो जाती है कि जैसे असत्य वादे मध्यप्रदेश में किए गए, वैसे ही असत्य वादे अब उत्तर प्रदेश में किए जा रहे हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में श्री यादव और उनके सहयोगियों का कभी भी कानून और कानून व्यवस्था पर विश्वास नहीं रहा। बाइक पर तीन सवारी की छूट देने का सपा के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर का बयान इसी बात का नमूना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^