अमृतसर, 06 अप्रैल (संवाददाता) लोकसभा चुनाव में लोगों को लुभाने के लिये कांग्रेस की ओर से जारी चुनावी घोषणा पत्र में पांच न्याय और 25 गारंटी को महज एक झूठ का पुलिंदा करार देते हुये भाजपा महिला मोर्चा अमृतसर की अध्यक्ष श्रुति विज ने कहा कि लोग अब इन झूठे लालच के बातों में नहीं आयेंगे।...////...