कांग्रेस ने आयोग से मिलकर की मोदी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
22-Apr-2024 11:04 PM 8985
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (संवाददाता) कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान में दिए गए बयान को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की और कहा श्री मोदी ने अपने वक्तव्य में आचार संहिता का उल्लंघन किया है इसलिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि श्री मोदी ने राजस्थान में जो बयान दिया है वह संविधान और प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है तथा आयोग की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल है इसलिए आयोग को उनके खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए। उन्होंने सूरत में चुनाव को स्थगित करने की मांग करते हुए कहा कि आयोग को पहले कांग्रेस उम्मीदवार के प्रस्तावकों ने कहा है कि हस्ताक्षर हमारे नही हैं, इसमें बड़ी बात यह है कि भाजपा सहित विपक्ष के उम्मीदवारों के नामांकन वापस लिये गए हैं। ऐसी स्थिति में सूरत का चुनाव स्थगित किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा 'दिल्ली में अलग-अलग दलों के नेताओं के कैरिकेचर बने होर्डिंग्स लगाए गए है जो कानूनन गलत है। हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी और 16 अप्रैल को आयोग ने होर्डिंग्स हटाने का फैसला दिया था लेकिन अब तक आयोग के आदेश पर कार्रवाई नहीं हुई और होर्डिंग्स नहीं हटाए गए।' उन्होंने कहा 'हैरानी वाली बात ये है कि आयोग की टीम कांग्रेस के दफ्तर आई और चुनावी गाइडलाइन का हवाला देकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की तस्वीर को काले कपड़े से ढकवा दिया लेकिन भाजपा द्वारा लगाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग्स अभी तक नहीं हटाए गए हैं।' श्री सिंघवी ने कहा 'हमने चुनाव आयोग से 17 शिकायतें दर्ज की हैं, जिसमें देश के प्रधानमंत्री ने राजस्थान में जिस तरह एक समुदाय के लिए भद्दा वक्तव्य दिया वह आयोग के आदेश का उल्लंघन है। चुनाव आयोग को इस पर सख्त करवाई करनी चाहिए। इस बयान से देश के संविधान, प्रधानमंत्री पद, चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा हो गया है।' उन्होंने कहा 'भाजपा सरकार ने गुजरात समेत कई जगहों पर सत्तारूढ़ पार्टी की तस्वीरें लगाई हैं, जो सिर्फ धर्म की बात करती है। सूरत में चुनाव के एक दिन पहले कांग्रेस के एक साथ 04 प्रस्तावक बोलते हैं कि वह हस्ताक्षर मेरे नहीं हैं, उसके बाद वह लापता हो जाते हैं। सबसे बड़ी बात- जितने भी भाजपा के विपक्ष के नेता हैं, सब नामांकन वापस ले लेते हैं। ऐसे में सूरत के चुनाव को स्थगित करना चाहिए।' कांग्रेस नेता ने कहा 'न्यूज18 चैनल के अमिश देवगन का एक प्रोग्राम भद्दा होने के साथ ही आपसी वैमनस्य, गैरकानूनी और धर्म-पंथ निरपेक्षता के विरुद्ध है, जिसपर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है। माननीय राहुल गांधी जी कर्नाटक के उस क्षेत्र में कैंपेन करेंगे, जिसमें चुनाव नहीं हुआ है। ऐसे में हमने आयोग से अनुमति मांगी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^