15-Oct-2023 11:08 PM
6352
भोपाल, 15 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के नाम से सोशल मीडिया में फर्जी पत्र वायरल करने के मामले मेें आज यहां साइबर सेल को आवेदन देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने यहां कोहेफिजा स्थित साइबर सेल कार्यालय पहुचंकर इस संबंध में एक शिकायत सौंपकर भाजपा प्रवक्ता हितेश बाजपेयी के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की। कांग्रेस ने साइबर सेल को सौपे आवेदन में कहा कि श्री सिंह की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी द्वारा अपने ट्यूटर हैंडल से श्री सिंह का कूट रचित लेटर हेड बनाकर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए कांग्रेस के सभी पदों से त्याग पत्र देने के संबंघ में कूट रचित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता की पार्टी के प्रति वर्षो की निष्ठा को बदनाम करने का षड्यंत्र किया गया है।
डीसीपी के नाम से सौपे गए इस शिकायत पत्र में कहा गया है कि श्री सिंह को बदनाम करने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार करना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए हितेश वाजपेयी के विरूद्ध सूचना एवं प्राैद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाये, जो कि न्यायोचित होगा।
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री पी सी शर्मा, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जे पी धनोपिया, सहित कांग्रेस पदाधिकारी आनंद तारण, मृणाल पंत, योगेन्द्र सिंह परिहार, रवि वर्मा, प्रवीण धौलपुर, फरहाना खान, प्रकाश चौकसे, निकेश चौहान, बृजेंद्र शुक्ला, रमेश पांडे, राहुल सिंह राठौर, शोएब खान, सै. मुजफ्फर अली, राजकुमार पटेल सहित अन्य कांग्रेस नेता शामिल थे।...////...