26-Oct-2022 10:46 PM
5892
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने पार्टी की कमान संभालते ही पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित 47 वरिष्ठ नेताओं को शामिल करते हुए संचालन समिति का गठिन किया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह समिति पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति के स्थान पर पार्टी की संचालन के लिए काम करेगी।
संचालन समिति में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में श्री खडगे के प्रतिद्वंद्वी रहे वरिष्ठ नेता शशि थरूर को जगह नहीं दी गई है जबकि समूह 23 में शामिल रहे नेताओं में सिर्फ आनंद शर्मा को ही समिति में शामिल किया गया है।
कार्यसमिति की जगह संचालन समिति कब तक काम करेगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। नवगठित संचालन समिति में कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य रहे लगभग सभी नेताओं को शामिल किया गया है।
श्री खडगे ने कांग्रेस संचालन समिति में जिन नेताओं को सदस्य बनाया है उनमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी, अजय माकन, श्रीमती अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, अविनाश पांडे, गैखनगम, हरीश रावत जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, कुमारी सैलजा, केसी वेणुगोपाल, लाल थनहावला, मुकुल वासनिक, उम्मन चांडी, श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा, पी चिदंबरम, रणदीप सिंह सुरजेवाला, रघुवीर मीणा, तारिक अनवर, डॉ अजय कुमार, अधीर रंजन चौधरी, भक्त चरण दास, देवेंद्र यादव, दिग्विजय सिंह, दिनेश गुंडू राव, हरीश चौधरी, एच के पाटील, जयप्रकाश अग्रवाल, के एच मुनियप्पा, बी मणीक्कम टैगोर, मनीष चतरथ, श्रीमती मीरा कुमार, पीएल पुनिया, पवन कुमार बंसल, प्रमोद तिवारी, श्रीमती रजनी पाटिल, रघु शर्मा, राजीव शुक्ला सलमान खुर्शीद, शक्ति सिंह गोहिल, टी सुब्बारामी रेड्डी तथा तारिक़ हामिद कारा
शामिल हैं।...////...