09-Jan-2022 10:48 PM
8318
नयी दिल्ली, 09 जनवरी (AGENCY) कांग्रेस ने चुनाव आयोग के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित करने के एक दिन बाद आज गोवा विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।
कांग्रेस के चुनाव विभाग के प्रभारी मुकुल वासनिक ने रविवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नामों को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि जितेंद्र गोवावंकर को पमेम (सु), रेडोल्फ लियोस फर्नाडीस को शांत क्रूज, राजेश फलदेसाई को कम्बारजुवा, कैप्टन विरेटो फर्नाडीस को डीबोलियम, श्रीमती मनीषा सेनवी को वालपोई, ओमोंसियो सिमोस को कोर्तलियम तथा ए फर्टेडो को नवेलोम से टिकट दिया गया है।
गौरतलब है कि गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए 21 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी और 28 जनवरी तक नामांकन कर 31 जनवरी तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे। राज्य में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी।...////...