18-Feb-2022 11:48 PM
2250
चंडीगढ़,18 फरवरी (AGENCY) पंजाब कांग्रेस ने आज विधानसभा चुनाव के लिये 13 बिंदुओं पर आधारित चुनाव घोषणापत्र जारी किया जिसमें प्रदेश से जुड़े सभी मुद्दों का हल सुझाया है।
इस मौके पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़, पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद थे। श्री सिद्धू ने घोषणापत्र जारी करते हुये पत्रकारों से कहा कि पंजाब की राजनीति में बदलाव के साथ माफिया राज को खत्म करना जरूरी है। इसके लिये सिस्टम मेें बदलाव लाना होगा।
उन्होंने कहा कि घोषणापत्र राहुल गांधी के विचारों के आधार पर पंजाब माडल के रूप में तैयार किया है। पार्टी जरूरतमंद महिलाओं को 1100 रुपये प्रति माह, आठ मुफ्त सिलेंडर,सरकार बनने पर हर एक साल में पांच लाख नौकरियां, हर गली में कच्चे मकानों को पक्का करने और बुढ़ापा पेंशन 3100 रुपये देने का वादा किया है।
श्री सिद्धू ने कहा कि कृषि विविधता पर जोर दिया जायेगा ताकि गिरते भूजल स्तर को रोकने के लिये किसान को फसली चक्र से निकाला जा सके। एससी स्कालरशिप से लेकर लड़कियों को पांचवी कक्षा तक पांच हजार,दसवीं तक दस हजार ,और बारहवीं तक बीस हजार और कंप्यूटर मुहैया कराया जायेगा। मनरेगा की मजदूरी बढ़ाने ,उद्योग लगाने वालों को एक हजार करोड़ तक का निवेश फंड और क्लस्टर इंडस्ट्री स्थापित करना,नये उद्योगों को दो लाख रूपये तक ब्याजमुक्त लोन मुहैया कराया जायेगा।
घोषणापत्र में इंस्पेक्टर राज खत्म करने के लिये 170 सेवायें आनलाइन मुहैया कराने ,शराब, रेत खनन का कारपोरेशन बनाकर ट्रांसपोर्ट,केबल के नियमितीकरण के जरिये माफिया राज के खात्मे का एलान करना शामिल है।...////...