कांग्रेस ने लोकसभा की सभी सीटों पर समन्वयक किए नियुक्त
07-Jan-2024 10:35 PM 6425
नयी दिल्ली 07 जनवरी (संवाददाता) कांग्रेस ने 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर देश की सभी लोकसभा सीटों के लिए समन्वयक नियुक्त किए है। कांग्रेस महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी समन्वयकों के नाम को मंजूरी दी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश कर सहारनपुर में अहमद हामिद, रामपुर में हाजी इमरान कुरैशी, गौतमबुद्ध नगर में डोली शर्मा, झांसी में अभिमन्यु सिंह, मेरठ से संजीव शर्मा, गाजियाबाद से सचिन चौधरी, अयोध्या में आलोक प्रसाद, इटावा में जेपी पाल, सुल्तानपुर में राम किशुन पटेल, रायबरेली में इंदल रावत, अमेठी में मनीष मिश्रा, लखनऊ में सुभाष पाल, पीलीभीत में इमरान अली को समन्वयक बनाया है। राजस्थान के गंगानगर में दिनेश कसवा, चूरू में हाकम अली, जयपुर ग्रामीण में हर सहाय यादव, अलवर में धर्मेंद्र राठौर, दौसा में सुश्री ममता भूपेश, जोधपुर में महेंद्र चौधरी, उदयपुर में रामलाल मीणा तथा कोटा में मुरारीलाल मीणा को समन्वयक बनाया है। मध्य प्रदेश की मुरैना सीट पर जयवर्धन सिंह, ग्वालियर विपिन वानखेड़े, विदिशा में हर्ष यादव, भोपाल प्रियव्रत सिंह, उज्जैन बाबूलाल यादव, इंदौर में बाला बच्चन तथा खंडवा में आर डोगरा को समझ में नियुक्त किया गया है। बिहार में पश्चिम चंपारण में उमर सैफुल्लाह खान, पूर्वी चंपारण में चंद्र प्रकाश सिंह, सीतामढ़ी में मोहम्मद नौशाद, किशनगंज में केसर कुमार सिंह, मधेपुरा में नरेश यादव, मुजफ्फरपुर में नरेंद्र कुमार, गोपालगंज में सुधा मिश्रा, भागलपुर में राजकिशोर सिंह, नालंदा में विनोद यादव ठस पटना साहिब में नागेंद्र पासवान को समन्वयक बनाया है। पार्टी ने महाराष्ट्र में जलगांव सीट पर श्रीमती यशोमती ठाकुर, वर्धा में डॉ नितिन, नागपुर में प्रो वीरेंद्र जगताप, नांदेड़ में रजनी पाटिल, औरंगाबाद में सुरेश वारपुढकर, नाशिकक में अमित देशमुख, मुंबई उत्तर में मधु चौहान, मुंबई नॉर्थ ईस्ट में बलदेव कोसा, मुंबई नॉर्थ सेंटर में अमीन पटेल, मुंबई दक्षिण में अशोक यादव और मुंबई पश्चिम के लिए वीरेंद्र बक्शी को बनाया गया है जबकि पुणे में यह जिम्मेदारी विश्वजीत कदम और लातूर में संग्राम थोपले को दी गयी है। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ सीट पर सुश्री मधु सिंह, कोरबा सीट पर सुभाष धुप्पड, राजनांदगांव में दीपक दुबे, बिलासपुर में पियूष कोरा, दुर्ग में पदम कोठारी तथा रायपुर में राजेंद्र साहू को यह जिम्मेदारी सौंप गई है। हरियाणा में अंबाला सीट की जिम्मेदारी भीम सिंह मेहता, कुरुक्षेत्र की जगबीर मलिक, सोनीपत में रामकिशन फौजी, गुड़गांव में बीएल शर्मा, हिसार में बीबी तथा फरीदाबाद में आफताब अहमद को बनाया गया है। झारखंड में दुमका सीट पर सुल्तान अहमद, छपरा में जयशंकर पाठक, गिरिडीह में शहजाद अनवर, धनबाद में बन्ना गुप्ता, रांची में के सी महतो, कमलेश को बनाया गया है । उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा सीट पर निगम भंडारी, मंडी में जनरल डीबीएस राणा, हमीरपुर में कुलदीप कुमार तथा शिमला में नरदेव कंवर को यह जिम्मेदारी सौंप गई है। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल सीट के लिए मंत्री प्रसाद नैथानी, पौड़ी गढ़वाल के लिए विक्रम सिंह नेगी, अल्मोड़ा में जीतराम, उधम सिंह नगर में गोविंद सिंह कुंजवाल तथा हरिद्वार सीट पर गणेश को गोदीयाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने गुरचरण दास कल को चंडीगढ़ लोकसभा सीट का समन्वयक बनाया है। कांग्रेस ने दिल्ली में समन्वयक की जिम्मेदारी चांदनी चौक से परवेज मियां, उत्तरी दिल्ली से अमित मलिक, पूर्वी दिल्ली से छतर सिंह, नयी दिल्ली सीट पर प्रेमांश सिंह, उतर- पश्चिमी दिल्ली पर जितेंद्र बघेल, पश्चिमी दिल्ली में नीरज बसोया तथा दक्षिणी दिल्ली की जिम्मेदारी कमलकांत शर्मा को सौंपी है। जम्मू कश्मीर में बारामूला सीट के जिम्मेदारी गुलाम नबी मंगा, श्रीनगर हाजी राशिद दार, अनंतनाग राजौरी की योगेश साहनी, उधमपुर रविंद्र शर्मा तथा जम्मू में नरेश कुमार गुप्ता और लद्दाख में कैप्टन सेफल को सौपी गयाी है। कांग्रेस ने पंजाब की गुरदासपुर सीट से इंदर सिंह, अमृतसर से सुखपाल सिंह भुल्लर, जालंधर से सुखविंदर सिंह सरकारिया, होशियारपुर से अश्वनी शर्मा, आनंदपुर साहब से पवन आदित्य, लुधियाना से राजकुमार छबिरवाल, फरीदकोट सीट पर किशन कुमार अग्रवाल तथा पटियाला सीट पर गुरु कीरत सिंह को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने आंध्र प्रदेश की विशाखापट्टनम सीट के लिए के श्रीनिवास, काकीनाडा सीट पर के नायडू, मछलीपट्टनम से के कुमार, विजयवाड़ा से डीएम मोहनराव, गुंटूर से जी उमाशंकर, तिरुपति से शेख नजर अहमद तथा चित्तूर सीट पर डॉ रेड्डी को समन्वयक बनाया गया है। पार्टी ने गुजरात की कच्छ सीट पर गुलाब सिंह राजपूत, बनासकांठा सीट के लिए बलदेवजी ठाकुर, मेहसाणा सीट पर जीतू भाई पटेल, साबरकांठा से सीजे छबदा, गांधीनगर सीट पर अमीबेन याज्ञनिक, अहमदाबाद पूर्व से निशीत व्यास, अहमदाबाद पश्चिम से रघु भाई देसाई, राजकोट से पुंजाभाई बैद, बड़ोदरा से राजेंद्र सिंह परमार भरूच से टी चौधरी सूरत सीट पर अनुज पटेल को समन्वयक बनाया है। कांग्रेस ने कर्नाटक की गुलबर्ग सीट पर प्रियंक खरगे, बिलारी सीट पर भी नागेंद्र धारवाड़ में संतोष लाड, शिमोगा से मधु बंगारप्पा चिकमगलूर से एच सी महादेवप्पा बैंगलोर ग्रामीण सी बी एस सुरेश बैंगलोर उत्तर से कृष्णा बारेगोड़ा, मध्य बेंगलुरु से जमीर अहमद खान तथा दक्षिण बेंगलुरु से रामलिंग रेड्डी को समन्वयक बनाया गया है। केरल की कन्नूर सीट पर यह जिम्मेदारी एन सुबरमैया को, वायनाड सी पर पॉइंट मैथ्यू, कोझिकोड पर सोनी सेबेस्तियन तथा मल्लपुरम में सी बी बालाचंद्रन को दी गयी है। ओडिशा की क्योंझर सीट पर विष्णु बारिक, कटक सीट पर सुश्री सरस्वती हेंब्रम, जगन्नाथ पुरी सीट पर पंचानन कानून को, पूरी सीट पर शिवनंद राय, भुवनेश्वर की सीट पर रविंद्र मलिक को जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि पश्चिम बंगाल की कुछ बिहार सीट से अली इमरान रमज़, जलपाईगुड़ी सीट पर शांतनु देवनाथ, दमदम सीट से आशिक मित्र, कोलकाता दक्षिण से निलवाए प्रमाणिक, कोलकाता उत्तर से दीप्तिमान घोष, हावड़ा से प्रीतम घोष, हुगली से कृष्ण देवनाथ, पुरुलिया सीट पर अभिजीत भट्टाचार्य तथा आसनसोल सीट से मिल्टन रशीद को समन्वयक बनाया गया है। कांग्रेस ने तेलंगाना की चेन्नई उत्तर सीट से एस एम हिदायतुल्लाह, दक्षिणी चेन्नई सडी सेलवम, चेन्नई मध्य से श्रीमती लक्ष्मी रामचंद्रन, श्रीपेरंबदूर से टीम मुरूगननाथम और तेलंगाना की करीमनगर सीट पर पी प्रभाकर, निजामाबाद सीट पर टीजे रेड्डी, मेंढक से दी राज नरसिंह, सिकंदराबाद तथा हैदराबाद सीट से बी वी मालू कोसमों को समन्वयक बनाया है। पार्टी ने मेघालय की शिलांग सीट से संजय दास, मणिपुर की दोनों सीटों के लिए एम ओकेड्रो तथा मोहम्मद फौजेर रहीम, मिजोरम के लिए एल लालटेन, नागालैंड की उत्तरी सीट के लिए एल झिमोमी, पूर्वी सीट के लिए दी एवेनो तथा दक्षिणी सीट के लिए के थेरनों को सामान्य बनाया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^