28-Dec-2022 09:58 PM
1720
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (संवाददाता) कांग्रेस ने नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्कैनिंग कमेटी बनाई है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने सभी पदाधिकारियों को तत्काल काम शुरू करने के लिए कहा है।
उन्होंने बताया पार्टी ने मेघालय के लिए गौरव दुबे की अध्यक्षता में समिति बनाई है और उनके सहयोग के लिए सांसद हिबी ईडन तथा नीरज डांगी को सदस्य बनाया है। प्रदेश प्रभारी मनीष जयद्रथ और प्रदेश अध्यक्ष विसेंट एच पाला को पदेन सदस्य बनाया है।
पार्टी ने नगालैंड के लिए वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश के नेतृत्व में समिति बनाई है जिसमें श्री संजय दत्त तथा शंकर मलाकर सदस्य और प्रदेश प्रभारी महासचिव डॉ अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष के थेरी तथा प्रदेश प्रभारी सचिव रंजीत मुखर्जी को पदेन सदस्य बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि त्रिपुरा के लिए श्रीमती दीपा दासमुंशी को समिति का अध्यक्ष और कमलेश्वर पटेल तथा एस ए संपत्त कुमार को सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष विराजित सिन्हा, विधायक सुदीप राय बरमन और प्रभारी सचिव सुश्री सरिता लैतफलांग को पदेन सदस्य बनाया गया है।...////...