15-Oct-2021 10:58 PM
4443
नयी दिल्ली 15 अक्टूबर (AGENCY) कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार, चुनाव प्रचार रणनीति, समन्वय और घोषणा पत्र समिति सहित कई समितियों का गठन किया है जिसमें सौ से ज्यादा नेताओं को जगह दी गई है।
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार समिति का दायित्व वरिष्ठ नेता पी एल पुनिया को सौंपा है और प्रदीप जैन को इसका संयोजक बनाया गया है। समिति में वरिष्ठ नेता मोहसिना किदवई, श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रमोद तिवारी, राज बब्बर, विवेक बंसल तथा अजय राय सहित 20 लोगो को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमे प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा मे कांग्रेस के नेता, प्रदेश के प्रभारी सचिवो के साथ ही विभिन्न संगठनों की प्रमुखों को भी रखा गया है।
पार्टी ने प्रदेश के लिए रणनीतिक तथा चुनाव योजना समिति का भी गठन किया है। इस समिति का अध्यक्ष राजेश मिश्रा को बनाया गया है जबकि राकेश सचान को समन्वयक बनाया गया है। समिति में बीएल खत्री, किशोरी लाल शर्मा, मोहम्मद मुकीन, विश्व विजय सिंह,सुशील पासी, मोनिंदर सूद बाल्मीकि सहित 15 सदस्यों को शामिल किया गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को पार्टी ने घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया है जबकि पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को इसका समन्वयक नियुक्त किया गया है। समिति में पीएल पुनिया, विवेक बंसल, जितेंद्र बघेल तथा पवन गुप्ता सहित 11 लोगों को जगह दी गई है।...////...