12-Aug-2023 06:28 PM
6589
भोपाल, 12 अगस्त (संवाददाता) मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावी साल में कथित ठेकेदार संगठन के कथित पत्र को पोस्ट करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ट्वीट के एक दिन बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और उसके नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग सोशल मीडिया पर रणनीति के तहत झूठ और भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
श्री चौहान ने इस संबंध में एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण का वीडियो ट्विटर के जरिए पोस्ट किया है। इसमें श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस सकारात्मकता, विकास और जनकल्याण के मामले में भाजपा सरकार का सामना नहीं कर सकती है, इसलिए सोशल मीडिया पर रणनीति के तहत झूठ और भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। इसके नेता सुनियोजित तरीके से मध्यप्रदेश को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। इस हरकत से पूरा प्रदेश शर्मिंदा है। मुख्यमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस ने फर्जी पत्र नहीं, अपना असली चरित्र वायरल किया है।'
श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने साजिश के तहत एक फर्जी पत्र मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक अपने वरिष्ठ नेताओं से ट्वीट कराया। कांग्रेस नेताओं ने न केवल झूठ का सहारा लिया, बल्कि 50 प्रतिशत वाली झूठी चिट्ठी को श्रीमती प्रियंका गांधी और कमलनाथ समेत सभी नेताओं ने ट्वीट किया। श्री चौहान ने कहा कि उन्हें जैसे ही इस पत्र के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने संबंधित व्यक्ति और संगठन के बारे में पता लगवाया, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। इस तरह कांग्रेस कैसा दुष्प्रचार करती है, इसका एक और उदाहरण सामने आया। ये नेता झूठे प्रचार में मस्त दिख रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ और अरुण यादव ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया और इसके बाद अन्य नेताओं ने भी ट्वीट किए। ये सब उस पत्र काे फैलाने में लग गए, जिसका कोई आधार और अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि दरअसल यह कांग्रेस और उसके नेताओं का चरित्र है और इस घटना के जरिए उन्होंने यह प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सकारात्मकता, विकास और जनकल्याण के मामले में हमारा (भाजपा का) मुकाबला नहीं कर सकती है।...////...