कांग्रेस नेतृत्व ने जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं से की चर्चा
13-Jul-2022 11:24 PM 8968
नयी दिल्ली 13 जुलाई (AGENCY) ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी और गुलाम नबी आजाद सहित एआईसीसी नेतृत्व ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की तथा केंद्र शासित प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के अलावा वहां की चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर की प्रभारी रजनी पाटिल आज के विचार-विमर्श में शामिल नहीं हो सकीं, क्योंकि वह अस्वस्थ थीं। जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों के बारे में तैयारियों और परिदृश्य सहित समग्र राजनीतिक स्थिति के अलावा, दो दिवसीय विचार-विमर्श पार्टी के संगठनात्मक मामलों पर केंद्रित था। केसी वेणुगोपाल के साथ जम्मू-कश्मीर के नेताओं की व्यक्तिगत बैठकें भी आज दूसरे दिन भी जारी रहीं, जिसमें जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेताओं के साथ आमने-सामने की बैठक हुई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^